दुनिया के करीब 100 देश इस वक्त कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इटली में तो कोरोनावायरस काबू से बाहर हो गया है। भारत में अभी तक 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोनावायरस के लिए जागरूरकता को लेकर सरकार और हेल्थ एजेंसियां भी काम कर रही हैं। हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने भी कोरोनावायरस की जागरूकता को लेकर कॉलर ट्यून जारी कर दिया है, लेकिन इस कोरोनावायरस कॉलर ट्यून से लोग परेशान हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस वाले कॉलर ट्यून को लेकर लोग मजाक बना रहे हैं। लोगों को कहना है कि कोरोनावायरस से लोग मरें या ना मरें लेकिन खांसने वाला यह कॉलर ट्यून जरूर लोगों को मार डालेगा। खैर, यदि आप भी इस कॉलर ट्यून से परेशान हो गए हैं तो चलिए हम आपको इसे बंद करने का तरीका बताते हैं....
सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस वाले कॉलर ट्यून को लेकर लोग मजाक बना रहे हैं। लोगों को कहना है कि कोरोनावायरस से लोग मरें या ना मरें लेकिन खांसने वाला यह कॉलर ट्यून जरूर लोगों को मार डालेगा। खैर, यदि आप भी इस कॉलर ट्यून से परेशान हो गए हैं तो चलिए हम आपको इसे बंद करने का तरीका बताते हैं....
कैसे बंद करें कोरोनावायरस वाला कॉलर ट्यून?
अब सवाल यह कि कोरोनावायरस वाले इस कॉलर ट्यून से छुटकारा कैसे मिलेगा। तो जब भी आप किसी को कॉल करें तो कोरोनावायरस वाले कॉलर ट्यून शुरू होते ही 1 या # दबा दें। इसके बाद कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा और रिंग की आवाज आनी शुरू हो जाएगी, हालांकि यह ट्रिक कुछ टेलीकॉम कंपनियों के नंबर पर काम नहीं करेगा।