भाजपा का ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोहफा, मध्यप्रदेश से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, देखें सूची

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा के अपने नौ और सहयोगी दलों के दो यानि कुल 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने नाम कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, जिन्होंने चंद घंटे पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। बता दें कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली स्थित पार्टी के कार्यालय में सदस्यता दिलाई है।


बहरहाल, भाजपा की ओर से एक विज्ञप्ति के माध्यम से उम्मीदवारों की यह सूची जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय चुनाव समिति ने आने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए 11 नामों पर सहमति और स्वीकृति प्रदान की है।